By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2022
नयी दिल्ली। दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सक्सेना ने आज यहां आयोजित एक समारोह में दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली। शाह के कार्यालय ने ट्वीट किया, “दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।” यहां राजनिवास में दिल्ली के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने सक्सेना को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।