नयी शिक्षा नीति जल्द ही चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी : मदन दिलावर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2024

अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अकबर पर अपनी टिप्पणी और विमान के आविष्कारक के भारतीय होने के अपने दावे पर कायम रहते हुए रविवार को कहा कि नयी शिक्षा नीति (एनईपी) जल्द ही राज्य में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी।

दिलावर ने यहां अपने आवास पर एक चर्चा के दौरान कहा कि एनईपी को राज्य में बिल्कुल वैसे ही लागू किया जाएगा जैसा कि यह है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार इस उद्देश्य के लिए एक समिति बना रही है।

उन्होंने कहा कि समिति की सिफारिशों के आधार पर एनईपी को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। दिलावर ने आरोप लगाया कि नयी शिक्षा नीति को 2020 में लागू किया जाना चाहिए था, जब इसकी घोषणा की गई थी, लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण इसमें देरी हुई।

प्रमुख खबरें

बढ़ रहा भारत का दबदबा...Russia में मोदी के आगमन से पहले आया पुतिन का बड़ा बयान

मोदी सरकार की कृषि सुधार योजनाओं से उत्पादन और किसानों की आय में हो रही है बढ़ोतरी: भागीरथ चौधरी

भारत के सभी राजनयिक नोटिस पर हैं, कनाडा की विदेश मंत्री बोलीं- लोगों को इनकी वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा

Jharkhand Elections: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपई सोरेन को टिकट