नेपाल ने दिया चीन को 13 और प्रवेश द्वारों को खोलने का प्रस्ताव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2017

काठमांडो। नेपाल ने चीन के साथ 13 और सीमा द्वारों को खोलने का प्रस्ताव दिया है ताकि दोनों देशों के बीच संपर्क में सुधार किया जा सके। मीडिया में आई खबर के अनुसार चीन समर्थक नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के अपने कार्यकाल के दौरान पिछले साल चीन के साथ पारगमन व्यापार संधि पर समझौता करने के बाद से नेपाल की सीमा से जोड़ने के लिये रेलवे लाइन के निर्माण की योजना को तेज करने के साथ चीन और नेपाल ने सड़क संपर्क सुधारने का प्रयास तेज किया है।

काठमांडो पोस्ट की खबर के अनुसार, चीनी दल के साथ बैठक के दौरान नेपाली अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच संपर्क में सुधार के लिये 13 प्रवेश द्वारों को खोलने का प्रस्ताव रखा। हालांकि, वार्ता अधूरी रही क्योंकि चीनी पक्ष नेपाल के प्रस्ताव से सहमत नहीं हुआ।