स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- भारत में लगभग 50 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 टीके लगाए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2021

नयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 50 लाख लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं जबकि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या कम होकर 1.51 लाख पर आ गई है। भारत में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का महज 1.40 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा, भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर संक्रमितों की संख्या 7,828 है जो दूसरे देशों के मुकाबले बहुत कम है।

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस का भाजपा पर आरोप, कहा- रथयात्रा की मंजूरी के बारे में दुर्भावनापूर्ण प्रचार कर रही BJP

रूस, जर्मनी, इटली, ब्राजील, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका में यह संख्या कहीं अधिक है। मंत्रालय के अनुसार 17 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रति दस लाख की आबादी पर संक्रमितों की संख्या राष्ट्रीय औसत से कम है। लक्षद्वीप में प्रति दस लाख की आबादी पर मरीजों की संख्या सबसे कम 1,722 है। मंत्रालय ने कहा कि पांच फरवरी तक देश में कुल 49,59,445 लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं।24 घंटे के दौरान 11,184 सत्रों में 5,09,893 लोगों को टीके लगाए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक टीकाकरण के कुल95,801 सत्र आयोजित किये जा चुके हैं। आठ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 61 प्रतिशत लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं। देश में जितने लोगों को टीके लगाए गए हैं, उनमें से 11.9 प्रतिशत (5,89,101) टीके उत्तर प्रदेश में लगाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में 24 घंटे के दौरान 15,853  लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,04,96,308 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: Pfizer ने भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने की अर्जी वापस ली, जानिए कारण

मंत्रालय ने कहा, कुल संक्रमितों और ठीक हो चुके लोगों की संख्या में अंतर बढ़कर 1,03,44,848 हो गया है। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से उबरने के 85.06 प्रतिशत मामले छह राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं। केरल में एक दिन में सबसे अधिक 6,341 लोग संक्रमण से उबरे हैं। महाराष्ट्र में 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से उबरे लोगों की संख्या 5,339 है। तमिलनाडु में 517 लोग ठीक हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में एक दिन में संक्रमण के 12,408 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 84.25 प्रतिशत मामले छह राज्यों और केन्द्र शासित राज्यों में दर्ज किये गए। केरल में रोजाना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में एक दिन में संक्रमण के 6,102 मामले सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 2,736 जबकि तमिलनाडु में 494 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे की अवधि के दौरान कुल 120 रोगियों की मौत हुई है। इनमें से छह राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 74.17 प्रतिशत मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 46 रोगियों की जान गई है।

प्रमुख खबरें

Guru Tegh Bahadur Death Anniversary: गुरु तेग बहादुर को कहा जाता है हिंद की चादर, जानिए उनकी जीवनगाथा

Lemon For Skincare: चेहरे पर नींबू का ऐसे करें इस्तेमाल, नहीं होगा कोई नुकसान

Health Tips: बच्चे के जन्म के बाद खाएं ये मसाले, जल्द होगी रिकवरी

Reuse Old Sweaters: पिछले साल के पुराने स्वेटर को क्यों फेंकना, इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल