अपने को पाक साफ साबित करें तेजस्वी: तारिक अनवर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2017

बिहार से लोकसभा सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता तारिक अनवर ने कहा है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सबूत पेश करना चाहिए और जदयू की मांग के मुताबिक मामले में पाक साफ होकर सामने आना चाहिए। बहरहाल उन्होंने तेजस्वी यादव का बचाव भी किया और कहा कि महज आरोपों के आधार पर उन्हें ‘‘पद छोड़ने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।’’ तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद से उन पर इस्तीफा देने का दबाव बना हुआ है।

 

तेजस्वी के अलावा सीबीआई ने उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी और अन्य के खिलाफ होटल के बदले जमीन घोटाला मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। इस कारण बिहार में जदयू-राजद गठबंधन में दरार आ गई है। अनवर ने आरोप लगाए कि सीबीआई की कार्रवाई भाजपा नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों के समानान्तर हैं और केंद्रीय जांच एजेंसी का ‘‘अभूतपूर्व दुरूपयोग’’ किया जा रहा है। अनवर ने बताया, ‘‘मुझे नहीं लगता कि तेजस्वी को इस्तीफा देना चाहिए। आरोप पत्र दायर होने दीजिए। अदालत निर्णय करेगी कि उन्होंने गलत किया है अथवा नहीं।’’

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...