By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2018
जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रकोष्ठ ने आज यहां अनुच्छेद 35ए के समर्थन में मार्च निकाला और इसे जम्मू कश्मीर के लोगों की विशिष्ट पहचान की संवैधानिक गारंटी बताया। ओबीसी प्रकोष्ठ के सह अध्यक्ष अब्दुल गनी तेली ने इसे बरकरार रखने की जरूरत पर बल दिया और चेताया कि इसे रद्द करने की कीमत राज्य के युवाओं को अपने रोजगार और करोबार को गवांकर चुकानी होगी क्योंकि बड़ी संख्या में दूसरे राज्य के लोग यहां आएंगे। हाथों में तख्तियां लिये प्रदर्शनकारियों ने इसे बरकरार रखने के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने कहा, ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस राज्य में सभी जगह जाकर लोगों को अनुच्छेद 35ए को रद्द किये जाने से होने वाले गंभीर असर के बारे में बता रही है।’’ पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष चौधरी हारून ने अनुच्छेद 35ए को जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के सभी लोगों के लिये अहम बताया भले ही वे किसी भी जाति के हों। उन्होंने कहा, ‘‘यह संवैधानिक प्रावधान राज्य के हर नागरिक के हित और गरिमा से संबंधित है।’’