जेलिआंग ने किया कैबिनेट विस्तार, एक और मंत्री शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2017

कोहिमा। नगालैंड के नव-नियुक्त मुख्यमंत्री टी.आर. जेलिआंग ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए उसमें और एक मंत्री को शामिल किया। राज्यपाल पी.बी. आचार्य ने एनपीएफ सदस्य ई.ई. पांगतीआंग को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। राज भवन के दरबार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जेलिआंग, विधानसभा के अध्यक्ष इमतिवपांग एइर और वरिष्ठ नौकरशाह मौजूद थे।

 

मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट में 11 और मंत्री हैं। ये मंत्री हैं- जी. काइतो आये, इमकोंग एल. इमचेन, तोखेहो येपथोमी, वाई. पात्तोन, किपिलि सांगतम, नेईकिसाली निक्की किरे, केजोंग चांग, नेइबा क्रोनु, ई.ई. पांगतीआंग, इमतीलेम्बा सांगतम और महोनलुमो किकोन। इनमें से नौ मंत्री नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के हैं जबकि दो भाजपा के हैं। जेलिआंग ने 19 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...