By रेनू तिवारी | Aug 06, 2021
मुंबई क्राइम ब्रांच की संपत्ति प्रकोष्ठ ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को अश्लील फिल्म बनाने और प्रसारित करने के मामले तलब किया है, इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पहले ही राज कुंद्रा को भी गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद राज कुंद्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने कुंद्रा के खिलाफ इस साल की शुरुआत में यौन दुराचार के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी।
बॉलीवुड की एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने ये दावा किया था कि उन्होंने फरवरी 2021 में इस संबंध में मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवायी थी। शर्लिन ने कहा कि वह इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल की जांच टीम को बयान देने वाली पहली शख्स थीं। शर्लिन ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह हिंदी में कहती हैं- “पिछले कुछ दिनों से कई पत्रकार और मीडियाकर्मी मुझे फोन कर रहे हैं, मुझे ईमेल कर रहे हैं और मुझे यह जानने के लिए मैसेज कर रहे हैं कि इस विषय पर मेरा क्या कहना है। मैं आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि महाराष्ट्र साइबर सेल की जांच टीम को अपना बयान देने वाला मैं पहली व्यक्ति थी। मैं उनके साथ आर्म्सप्राइम के बारे में जानकारी साझा करने वाला पहली व्यक्ति भी थी।"
शर्लिन चोपड़ा के ताजा बयान के अनुसार उन्होंने राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आजतक पर छपी खबर के अनुसार शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि कुंद्रा ने उन्हें जबरदस्ती बाथरूम में खींच लिया था और किस करने की कोशिश की थी। शर्लिन ने कहा कि मुझे कुंद्रा की ये एप्रोज बिलकुल पसंद नहीं आयी थी और मैंने इसका विरोध भी किया था।
इंडिया टूडे के अनुसार मार्च 2021 में मुंबई पुलिस के साइबर सेल को दिए अपने बयान में शर्लिन चोपड़ा ने कहा था कि पोर्न फिल्म रैकेट के आरोपी राज कुंद्रा ने अनुरोध किया था कि वह उनके हॉटशॉट्स ऐप के लिए सामग्री बनाएं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। शर्लिन चोपड़ा ने पुलिस को बताया कि मार्च 2019 में कुंद्रा ने "द शर्लिन चोपड़ा ऐप" के विचार के साथ उनके बिजनेस मैनेजर से संपर्क किया था, यह कहते हुए कि वह जो सामग्री सोशल मीडिया पर अपलोड करती है वह मुफ़्त है लेकिन वह एक अनुकूलित ऐप के माध्यम से इसका मुद्रीकरण कर सकती है। मार्च 2019 में, शर्लिन चोपड़ा ने आर्मप्राइम के साथ एक समझौता किया था, जिसके संस्थापक राज कुंद्रा थे। उन्होंने अपने बयान में कहा कि उन्होंने आर्म्सप्राइम के साथ समझौते को नवीनीकृत नहीं किया क्योंकि वह मौजूदा 50-50 राजस्व साझाकरण मॉडल के साथ सहज नहीं थी। उन्होंने कहा कि मैंने कुंद्रा से समझौते की समाप्ति पर ऐप पर मौजूद सामग्री को हटाने के लिए कहा था लेकिन सामग्री अभी भी इंटरनेट पर उपलब्ध है।
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेममैन राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म निर्माण मामले में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। कुंद्रा ने कोर्ट में जमानत के लिए गुहार लगायी थी जिसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। भारत में पोर्नोंग्राफी गैर कानूनी है लेकिन राजकुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने गैर कानूनी तरीके से भारत में पॉर्न फिल्मों का निर्माण किया और उन्हें हॉटशॉट्स ऐप के माध्यम से स्ट्रीम करके यूजर तक पहुंचाया। कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और 27 जुलाई को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कथित रूप से अश्लील सामग्री बनाने और कुछ ऐप के माध्यम से उन्हें बेचने के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। गुरुवार (4 अगस्त) को, मुंबई की एक अदालत ने फैसला सुनाया कि वह 10 अगस्त को कुंद्रा और उनके सहयोगी रयान थोरपे की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान कुंद्रा के लैपटॉप में करीब 68 अश्लील वीडियो और यौन सामग्री की एक फिल्म की स्क्रिप्ट भी थी। मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए ग्यारह में से चार ने मामले में कुंद्रा और उसके सहयोगियों के खिलाफ गवाह बनने का फैसला किया है। उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (सामान्य इरादा), 292 और 293 (अश्लील और अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शन से संबंधित) के अलावा आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं और अभद्र प्रतिनिधित्व के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अश्लील फिल्म मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर क बयान जारी कर कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस और देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। शिल्पा ने इस मामले को लेकर मीडिया ट्रायल नहीं करने की अपील करते हुए लोगों से उनके परिवार विशेष रूप से बच्चों की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है। शिल्पा ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपना रुख स्पष्ट किया। शिल्पा ने पोस्ट में लिखा, ‘‘एक परिवार के तौर पर हमउपलब्ध कानूनी मदद ले रहे हैं। लेकिन, एक मां होने के नाते मैं आप सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि हमारी और विशेष रूप से मेरे बच्चों की निजता का सम्मान करें। तथ्यों की पुष्टि किए बिना आधी-अधूरी बातों पर विश्वास नहीं करें।’’ शिल्पा ने कहा कि वह पिछले 29 वर्षों से फिल्म उद्योग में मेहनत के साथ काम कर रही हैं और उन्होंने हमेशा से ही कानून का पालन किया है।
शिल्पा ने कहा, ‘‘लोगों ने जब कभी मुझ पर विश्वास किया है, मैंने उन्हें निराश नहीं किया है। मैं आप सभी लोगों से मेरी और मेरे परिवार के निजता के अधिकार का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं। इस मामले को लेकर मीडिया ट्रायल नहीं किया जाना चाहिए। कानून को अपना काम करने दीजिए। सत्यमेव जयते। 46 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनके परिवार के लिए पिछले कुछ दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहे हैं और परिवार को लेकर कई प्रकार की अफवाहें फैलाईं जा रही हैं और आरोप लगाए जा रहे हैं। दरअसल, 45 वर्षीय राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए कथित तौर पर उन्हें प्रसारित करने केआरोप में 19 जुलाई को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया था। शिल्पा ने कहा, ‘‘मीडिया और कुछ लोगों द्वारा मुझ पर कई प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं। मुझसे और परिवार से अजीब तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। इस मामले को लेकर मैंने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है और आगे भी मेरा यही रुख रहेगा। यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए कृपया इसको लेकर कोई अफवाह न फैलाएं।