मंत्रियों के लंबे उत्तरों पर मुलायम ने जताई नाराजगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2017

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के प्रश्नों पर संबंधित मंत्रियों के लंबे उत्तरों पर आज सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने नाराजगी दिखाई। प्रश्नकाल में कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी अपने मंत्रालय से संबंधित प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दे रहे थे। उनके उत्तर के बाद मुलायम ने कहा, ‘‘यहां प्रश्नों के उत्तर दिये जा रहे हैं या भाषण हो रहा है। हर प्रश्न पर लंबे चौड़े भाषण हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सात बार विधानसभा का सदस्य रहा हूं और संसद सदस्य भी हूं।’’

 

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी कहा कि वह पहले ही सदस्यों और मंत्रियों को संक्षिप्त प्रश्न पूछने और संक्षिप्त ही उत्तर देने के लिए कह चुकी हैं। स्पीकर पहले भी प्रश्नकाल में सांसदों और मंत्रियों से अपने प्रश्न और उत्तर संक्षिप्त रखने को कहती रही हैं ताकि अधिक से अधिक सदस्यों के प्रश्न लिये जा सकें। गौरतलब है कि मुलायम पहले भी सदन में प्रश्नकाल में मंत्रियों द्वारा लंबे उत्तर देने पर नाराजगी जताते रहे हैं। पिछले साल पांच मई को जब प्रश्नकाल के दौरान ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल तापीय विद्युत संयंत्रों में पानी की कमी से संबंधित प्रश्न का उत्तर विस्तार से दे रहे थे तब भी सपा नेता मुलायम ने लंबे जवाब पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि प्रश्नकाल में ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब होने चाहिए और उत्तर छोटे होने चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...