जून तिमाही से वृद्धि के आंकड़ों में होगा सुधार: मोर्गन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2017

आयात में जून महीने में मजबूत वृद्धि देश की घरेलू मांग में निरंतर सुधार को इंगित करती है और इससे संकेत मिलता है कि अप्रैल-जून तिमाही से आर्थिक विस्तार में तेजी आएगी। मोर्गन स्टेनले की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी के अनुसार लगातार चौथी तिमाही में निर्यात वृद्धि कमजोर हुई है लेकिन आयात में वृद्धि मजबूत बनी हुई है। यह मजबूत घरेलू मांग की ओर इशारा करता है।

 

रिपोर्ट के अनुसार निर्यात में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 10.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो मार्च तिमाही के 18.3 प्रतिशत वृद्धि के मुकाबले कम है। वहीं दूसरी तरफ आयात में कुल वृद्धि सालाना आधार पर जून में 19 प्रतिशत के साथ मजबूत रही। जून के दौरान तेल आयात और सोना तथा चांदी आयात में वृद्धि माह-दर-माह आधार पर कम हुई वहीं इन उत्पादों (सोना, चांदी और तेल) को छोड़कर आयात में दहाई अंक में वृद्धि हुई।

 

मोर्गन स्टेनले ने एक शोध रिपोर्ट में कहा, ‘‘आयात वृद्धि का आंकड़ा मजबूत बना हुआ है। यह घरेलू मांग में मजबूत वृद्धि को बताता है। अन्य उच्च वृद्धि वाले संकेतकों को देखते हुए हमारा मानना है कि 2017 की दूसरी तिमाही से वृद्धि में तेजी आएगी।’’ रिपोर्ट के मुताबिक तेल और सोने को छोड़कर आयात जून में 17.2 प्रतिशत बढ़ा जबकि मई में इसमें 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...