लोकसभा में दूसरे दिन भी नहीं हुआ प्रश्नकाल, कार्यवाही स्थगित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2017

विपक्ष द्वारा किसानों की समस्याओं और अन्य मुद्दों को उठाने तथा सरकार से इनके समाधान की मांग करते हुए की गयी नारेबाजी के कारण लोकसभा में आज हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी जिसके चलते कार्यवाही शुरू होने के दो मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। इसके कारण आज मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका। सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर प्रश्नकाल की कार्यवाही आरंभ होते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, राजद तथा कई अन्य दलों के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समक्ष आ गए। ये सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

 

संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने विपक्षी सदस्यों को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा कि सरकार सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का जवाब देने के लिए तैयार है लेकिन वे सदन को चलने तो दें। हंगामे के बीच ही प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने इसरो से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया लेकिन हंगामा शांत नहीं होते देख अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विपक्षी सदस्यों से यह कहते हुए कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी कि आप लोग केवल हल्ला करना चाहते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...