मोदी -मर्केल की मुलाकात में वैश्विक मुद्दों पर हुई बातचीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2018

बर्लिन। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक को बेहतरीन बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनके साथ द्विपक्षीय सहयोग और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। मोदी ब्रिटेन की यात्रा समाप्त करने के बाद जर्मनी की संक्षिप्त यात्रा पर बर्लिन पहुंचे । प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन में राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों (चोगम) की बैठक के अलावा दुनिया के दूसरे नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लिया था। मोदी के तीन देशों के दौरे का यह तीसरा और अंतिम चरण है। जर्मनी से पहले वह ब्रिटेन और स्वीडन गए थे।

मोदी ने ट्वीट किया, चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक बेहतरीन रही। हमने भारत- जर्मनी सहयोग के साथ - साथ वैश्विक मुद्दों से संबंधित कई मसलों पर चर्चा की। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया,दोस्ती को और मजबूत करते हुए। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने द्विपक्षीय बैठक से पहले प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय अधिकारियों के अनुसार यात्रा उच्च स्तरीय आदान - प्रदान की गति को बनाए रखने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता दर्शाती है। यूरोपियन यूनियन ब्लॉक में जर्मनी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। पिछले माह जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर भी भारत आए थे।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...