Assembly Election Results 2023: 'देश में चलती है मोदी की गारंटी', चुनावी राज्यों के रुझानों पर भाजपा की पहली प्रतिक्रिया

By अंकित सिंह | Dec 03, 2023

नयी दिल्ली। तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने हैं। इसको लेकर शुरूआती रुझान आ चुके हैं। हिंदी बेल्ट खास करके मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भाजपा जबरदस्त बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। इसकी वजह से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। तीनों ही राज्यों में लगातार भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। इन सब के बीच भाजपा की ओर से एक शुरुआती प्रतिक्रिया भी दी गई है। भाजपा ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा है कि देश में एक ही गारंटी चलती है और वह है मोदी की गारंटी।

 

इसे भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge के अध्यक्ष बनने से दक्षिण में खुले कांग्रेस के द्वार, karnataka के बाद Telangana में हाथ को मिली मजबूती


भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी की गारंटी।’’ इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने धोती और कुर्ता पहने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक तस्वीर लगाई जिसमें लिखा है, ‘‘देश में एक ही गारंटी चलती है और वह मोदी की गारंटी’’। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के संकल्प पत्र और कांग्रेस की गारंटी के बीच मुकाबला था और प्रधानमंत्री मोदी हर चुनावी सभा में मतदाताओं को भाजपा के संकल्प पत्र को ‘‘मोदी की गारंटी’’ के रूप में पेश कर रहे थे। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है तथा दक्षिण के राज्य तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस आमने-सामने हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election Results: Ashok Gehlot और Vasundhara Raje ने बनाई बढ़त, जानें अन्य प्रमुख सीटों का हाल


निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 155 सीट पर बढ़त के साथ लगातार पांचवीं बार सत्ता की ओर बढ़ती दिख रही है जबकि कांग्रेस 73 सीट पर आगे है। भाजपा राजस्थान में भी सत्तारूढ़ कांग्रेस से काफी आगे है। यहां की जनता पिछले तीन दशक से हर चुनाव में सरकार बदलती रही है। भाजपा 113 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर। राज्य की 199 सीट पर मतदान हुआ था क्योंकि एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। रुझानों में कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर दिख रही है जहां वह 40 सीट पर और भाजपा 47 सीट पर आगे है। राजनीतिक रूप से खुद को मजबूत करने की कोशिशों में कांग्रेस तेलंगाना में हैट्रिक की उम्मीद कर रही के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस से सत्ता छीन सकती है। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 61 सीट पर आगे है जबकि बीआरएस 38 सीट पर आगे है।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi Exclusive: Brahmaputra पर बांध नहीं भारत के लिए Water Bomb बनाने जा रहा है China

शरद पवार के सांसदों को तोड़ने की कोशिश में अजित गुट? संजय राउत के दावे से महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज

पीएफ खाते में जोड़ना है नया बैंक खाता, तो ये रहा तरीका

डीके शिवकुमार का धैर्य टूट रहा, क्या कर्नाटक में गिरने वाली है कांग्रेस की सरकार? बीजेपी का बड़ा दावा