By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2016
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र की राजग सरकार पर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केन्द्रीय एजेंसियों के ‘‘दुरूपयोग’’ का आरोप लगाया है। सोमवार को मंडी में पंचायती राज्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सशक्तिकरण के लिए आयोजित युवा कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने केन्द्र सरकार पर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग के ‘‘दुरूपयोग’’ का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बुनियादी मुद्दों और देश की समस्याओं को सुलझाने में विफल रही है और वह केवल राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को परेशान करने में लगी हुई है।