प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पणजी विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को आज बधाई दी और इस जीत को ‘‘प्रभावशाली’’ बताया। पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश चोडानकर को 4803 मतों से हराकर जीत प्राप्त की।
प्रधानमंत्री ने वालपोई विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा के विश्वजीत राणे को भी बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मनोहर पर्रिकर एवं विश्वजीत राणे को क्रमश: पणजी एवं वालपोई में शानदार जीत की बधाई। मैं गोवा के लोगों के समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करता हूं।’’ राणे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार रॉय नाइक को 10,066 मतों से हराकर वालपोई सीट बरकरार रखी। राणे ने कांग्रेस छोड़ने के बाद विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया था।