Skin Care: फेसवॉश के दौरान की गई ये गलतियां स्किन को पहुंचा सकती हैं नुकसान, बिगड़ सकती है स्किन की कंडीशन

By अनन्या मिश्रा | Sep 15, 2023

अक्सर आपने लोगों को यह कहते जरूर सुना होगा कि कहीं बाहर से आओ तो उसके बाद चेहरे को साफ जरूर करो। क्योंकि फेसवॉश से चेहरे पर जमी गंदगी निकल जाती है। इसके लिए मार्केट में फेसवॉस भी आसानी से मिल जाते हैं। जो स्किन को लाभ पहुंचाते हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि बार-बार फेस धोने से कई तरह की दिक्कतें होने लगती है। बार-बार चेहरा धोने से स्किन रफ और रूखी हो जाती है।


हम अक्सर मार्केट से फेसवॉश खरीद लेते हैं। लेकिन इससे चेहरा धोने के दौरान ऐसी कई गलतियां कर देते हैं, जो हमारे लिए परेशानी का कारण बन जाती हैं। हालांकि चेहरा धोना काफी आसान काम लगता है। लेकिन इसी दौरान कुछ लोग अंजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण उनकी स्किन डैमेज होने लगती है। ऐसे में अगर आपकी भी स्किन डैमेज हो रही है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। फेसवॉश का इस्तेमाल करते वक्त कुछ चीजों को ध्यान में रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Beetroot for Skin: टैनिंग दूर करने से लेकर स्किन को ब्राइटन करने में मदद करेगा चुकंदर


फेसवॉश का चुनाव

अक्सर लोग फेसवॉश खरीदने के दौरान इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं कि यह भी स्किन टाइप के हिसाब से आता है। जब हम गलत स्किन टाइप का फेसवॉश इस्तेमाल करते हैं, तो इसका सीधा असर आपके फेस पर दिखता है। इसलिए स्किन टाइप का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।


गर्म पानी का इस्तेमाल

चेहरा धोते समय गर्म पानी के इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्योंकि गर्म पानी आपकी त्वचा को सुखाने का काम करती है। इसके साथ ही स्किन ड्राई होने से स्किन पर कई परेशानियां नजर आने लगती हैं।


स्किन को न रगड़ें

फेसवॉश को लगाने के दौरान कुछ लोग इसे चेहरे पर ताकत से रगड़ते हैं। इससे आपकी स्किन डैमेज हो सकती है। 


ज्यादा फेसवॉश का उपयोग

अधिकतम दिन में दो बार ही फेसवॉश को उपयोग करना चाहिए। क्योंकि इससे ज्यादा बार फेसवॉश का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा सूखी और अनहेल्दी नजर आने लगती है।


ना करें गंदे तौलिए का इस्तेमाल

फेसवॉश का इस्तेमाल करने के बाद गंदे तौलिए से चेहरा नहीं पोंछना चाहिए। इससे आपकी स्किन पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। 


वेट वाइप्स का यूज

आपने देखा होगा कि कुछ लोग बार-बार वेट वाइप्स का इस्तेमाल करते हैं। कई बार इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार