नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2024

मुंबई । कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू पर की गई टिप्पणी को लेकर रविवार को उन्हें आड़े हाथ लिया। पटोले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता को अगस्त मेंछत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने के मामले में पहले माफी मांगनी चाहिए। ठाणे में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था। 


इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फडणवीस ने सवाल किया था कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेहरू की पुस्तक में महान मराठा योद्धा और राजा के अप्रिय वर्णन के लिए माफी मांगेंगे। फडणवीस का बयान शनिवार को कोल्हापुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘ लोगों को डराने और देश के संविधान एवं संस्थानों को बर्बाद करने के बाद शिवाजी महाराज के सामने शीश झुकाने का कोई औचित्य नहीं है।’’ कांग्रेस नेता की टिप्पणी स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाकर की गई थी जिन्होंने 26 अगस्त को शिवाजी महाराज और उनकी प्रतिमा ढहने से आहत लोगों से माफी मांगी थी। 


पटोले ने संवाददाताओं से कहा कि फडणवीस छत्रपति शिवाजी पर नेहरू की टिप्पणी को लेकर झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नेहरू ने जेल में रहने के दौरान किताब लिखी। रिहा होने के बाद उन्होंने अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया और माफी भी मांगी। लेकिन फडणवीस ने अब तक तक मालवण में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने को लेकर माफी नहीं मांगी है। उन्हें हमें बताना चाहिए कि वह कब माफी मांगेंगे। ’’ 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस पर हमला करने के बजायराष्ट्रीयजनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शुरुआती दो कार्यकालों में किए गए काम के बारे में बात करनी चाहिए। पटोले ने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में अनुमानित बढ़त से कहीं बेहतर होगी, जहां आठ अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। पटोले ने भाजपा पर महाराष्ट्र को मादक पदार्थों का गढ़ बनाने और युवाओं को बर्बाद करने का आरोप लगाया।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स