शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2022

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक किशोरी को कथित रूप से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपहृत किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक अतुल मिश्र के मुताबिक, मन्नू यादव (23) नाम के एक युवक ने बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को गत 15 नवंबर को कथित तौर पर अगवा कर लिया था।

उन्होंने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर मन्नू के खिलाफ अपहरण की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। मिश्र के अनुसार, किशोरी को दो दिन पहले बरामद कर लिया गया और उसके बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की बलात्कार से संबंधित धारा व यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के सुसंगत प्रावधान में शामिल कर किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: तिहाड़ जेल पहुंचा आफताब, ऐसे बीती श्रद्धा के आरोपी की रात

मिश्र के मुताबिक, मन्नू ने किशोरी को कथित तौर पर अगवा करने के बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार