By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2022
गोंडा जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता के पिता ने बृहस्पतिवार को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ 19 नवंबर को गांव के ही दो युवकों ने बलात्कार किया।
शिकायत के मुताबिक, 16 वर्षीय पीड़िता गांव के ही अपने खेत में चारा लाने गई थी और इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।एएसपी ने तहरीर के हवाले से बताया कि आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस बीच, बृहस्पतिवार को एक आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ दुष्कर्म, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियत व आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराने के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेजा गया है।