Priyank kharge के सपोर्ट में खड़े हुए मंत्री परमेश्वर, कहा- मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है

By अभिनय आकाश | Jan 01, 2025

बेंगलुरु, बीदर में एक ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में भाजपा द्वारा मंत्री प्रियांक खड़गे के इस्तीफे की मांग के बीच, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को पुलिस विभाग का हवाला देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया मामले में प्रियांक खड़गे की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सीआईडी ​​की जांच रिपोर्ट सच्चाई सामने लाएगी। ठेकेदार ने सात पन्नों का एक नोट छोड़ा था जिसमें उसने एक व्यक्ति पर आरोप लगाए थे जो खड़गे का सहयोगी बताया जा रहा है। भाजपा ने मांग की है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को खड़गे को तुरंत इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए और मामले को सीबीआई को सौंपने के लिए 4 जनवरी की समय सीमा तय की है, ऐसा नहीं करने पर पार्टी ने एक विशाल रैली आयोजित करने के बाद मंत्री के आवास का घेराव करने की धमकी दी है। 

इसे भी पढ़ें: इंजीनियर आत्महत्या मामला : अदालत ने मृतक के पिता से पुत्रवधू की हिरासत के बारे में जवाब मांगा

प्रियांक खड़गे ने खुद साफ किया है कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। परमेश्वर ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि हमने सीआईडी ​​जांच का आदेश दिया है। देखते हैं जांच से क्या निकलता है। हमारा विभाग भी कह रहा है कि प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि खड़गे की कोई भूमिका नहीं है। जांच रिपोर्ट आने दीजिए। हमें पता चल जाएगा। 26 वर्षीय ठेकेदार सचिन मोनप्पा पांचाल ने 26 दिसंबर को ट्रेन के नीचे गिरकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, और अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें आरोप लगाया गया कि खड़गे के करीबी सहयोगी राजू कपनूर ने जान से मारने की धमकी देते हुए पुरस्कार स्वरूप ₹1 करोड़ की मांग की थी। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka की जनता को बस में यात्रा करना पड़ेगा महंगा, 15 फीसदी बढ़ सकता है किराया, KSRTC घाटा कम करने के लिए

नोट में सात अन्य लोगों के नामों का भी उल्लेख किया गया है जिन पर ₹15 लाख की रिश्वत लेने के बावजूद अनुबंध न देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था। ठेकेदार ने आरोप लगाया कि उन्होंने ₹1 करोड़ का भुगतान न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। सुसाइड नोट के आधार पर विधायक बसवराज मत्तीमाडु सहित कुछ भाजपा नेताओं की हत्या के लिए कथित तौर पर सुपारी देने के आरोप में शनिवार को कलबुर्गी में कपानूर और पांच अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्रमुख खबरें

Indigo advisory| उत्तर भारत में कम Visibility और Fog के कारण फ्लाइट संचालन को लेकर जारी की सलाह

ओडिशा के बारगढ़ में धनु यात्रा शुरू; राष्ट्रपति ने लोगों को शुभकामनाएं दीं

नोएडा: पुलिस भर्ती के लिए ‘फर्जी’ दस्तावेज जमा कराने के आरोप में कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार

BPSC Protest| तीसरे दिन भी जारी है Prashant Kishore का आमरण अनशन, कहा आधे से ज़्यादा सीटें बिक चुकी हैं