By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2025
उधगमंडलम में बाघ के संदिग्ध हमले में 39 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति की मौत हो गई। वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान केरतार कुट्टन के रूप में हुई है और वह बुधवार को कुछ लोगों के साथ जंगल में लकड़ी एकत्र करने गया था। उसके वापस न लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई।
अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह मृत पाया गया और उसके शरीर पर घावों के निशान थे तथा पास में बाघ के पैरों के निशान पाए गए। उन्होंने बताया कि संदेह है कि उस पर किसी बाघ ने हमला किया था। पाइकारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।