Gujarat Titans जीतने के तरीके ढूंढ रहा है और यही महत्वपूर्ण है: मिलर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2023

लखनऊ सुपर जाइंट्स से गुजरात टाइटंस को भले ही सात रन की जीत तोहफे में मिली हो लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर का कहना है कि जब तक गत आईपीएल चैंपियन टीम करीबी मैच जीतने के तरीके ढूंढती रहेगी तब तक उन्हें कोई समस्या नहीं है। गुजरात के 136 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर कप्तान लोकेश राहुल के अर्धशतक की बदौलत अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद राह से भटक गई और सात रन से हार गई।

मिलर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा, ‘‘इस प्रतियोगिता में लय हासिल करना बेहद महत्वपूर्ण है और बेहद करीबी जीत दर्ज करने से आगामी मुकाबलों से पहले हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।’’ टाइटंस के छह मैच में आठ अंक हैं जबकि मुंबई की टीम के इतने ही मैच में छह अंक हैं। मिलर ने कहा कि उनकी टीम बीच के ओवरों में कुछ चुनौतियों के बावजूद जीत दर्ज कर रही है जो टीम के लिए काफी सकारात्मक है। मिलर ने कहा, ‘‘यहां तक कि जब हमने कुछ क्षेत्रों में गलतियां की हैं और बहुत अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है, तब भी हम जीत रहे हैं और मुझे लगता है कि हम जीतने के तरीके खोज रहे हैं जो बहुत महत्वपूर्ण है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...