एमजी मोटर इंडिया ने हलोल संयंत्र का अधिग्रहण पूरा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2017

ब्रिटेन के प्रमुख ऑटोमोबाइल ब्रांड मॉरिस गैरेजेस (एमजी) ने जनरल मोटर्स के गुजरात के हलोल संयंत्र का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह अधिग्रहण उसने एमजी मोटर इंडिया के माध्यम से किया है। इसके साथ वह देश में अपना पूर्ण परिचालन शुरू करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गई है। एमजी मोटर इंडिया, चीन की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी एसएआईसी मोटर कॉर्प के पूर्ण स्वामित्व वाली एक अनुषंगी कंपनी है। इसी के पास एमजी ब्रांड का स्वामित्व है।

 

एमजी मोटर इंडिया की योजना वर्ष 2019 तक अपना पहला उत्पाद पेश करने की है और बाद में यह और मॉडल भारतीय बाजार में पेश करेगी। वैसे तो स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) श्रेणी महत्वपूर्ण है लेकिन कंपनी अभी भी भारतीय बाजार के लिए उत्पादों को अंतिम रूप देने पर काम कर रही है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, ‘‘हमने पिछले हफ्ते ही हलोल संयंत्र का अधिग्रहण पूरा किया है। इस संबंध में गुजरात सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। भूमि का हस्तांतरण और संयंत्र को सुपुर्द करने का काम पूरा हो चुका है।’’

 

चाबा ने कहा कि कंपनी ने संयंत्र का अधिग्रहण जनरल मोटर्स से संपत्ति बिक्री आधार पर किया है। ऐसे में कंपनी के पास अपने खुद के कार्यबल को रखने की स्वतंत्रता है। कंपनी की पूर्ण निवेश योजनाओं के बारे में चाबा ने कहा कि वह करीब 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस राशि का उपयोग वह अधिग्रहण और हलोल संयंत्र के नवीनीकरण पर करेगी।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...