Navi Mumbai में 50 लाख रुपये मूल्य की ‘मेफेड्रोन’ बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2024

ठाणे। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 28 वर्षीय व्यक्ति के पास से 50 लाख रुपये मूल्य की500 ग्राम मेफेड्रोन (एक प्रतिबंधित मादक पदार्थ) मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा, जिसकी पहचान अरशद करार खान के रूप में हुई है। वह बुधवार शाम तलोजा में कलंबोली-शिलफाटा रोड पर एक पुल के पास पकड़ा गया। 

 

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने नेपाली नागरिक से पांच करोड़ की चरस की बरामद


तलोजा थाने के अधिकारी ने कहा कि ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में खोनी गांव के रहने वाले आरोपी के पास से 500 ग्राम मेफेड्रोन बरामद की गई। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि प्रतिबंधित मादक पदार्थ का कहां से आया और इसे किसे बेचा जाना था।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार