इस बार दो व्यक्तियों नहीं दो विचारधाराओं के बीच मुकाबलाः मीरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2017

जयपुर। विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज कहा कि पूरा हिन्दुस्तान उनका घर है, और वह सभी मतदाताओं (विधायकों, सांसदों) से अंतरआत्मा की आवाज पर मत देने का अनुरोध करती हैं। मीरा कुमार आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं।

 

उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं का चुनाव है। यह चुनाव विचारधारा पर लड़ा जा रहा है, इससे पहले चुनाव दो व्यक्तियों के बीच हुए थे, लेकिन पहली बार दो विचारधराओं के बीच मुकाबला है। इसीलिए मुझे सत्ररह विपक्षी दलों ने उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने ​कहा कि आदिवासी, दलित महिलाएं डरी हुई हैं, हम इनकी आवाज को उठाते रहेंगे वह घबराये नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने सभी पार्टी विधायकों और सांसदों को पत्र लिख कर अंतरआत्मा की आवाज पर वोट देने का अनुरोध किया है। आत्मा की आवाज पर चलें और देश और भविष्य के हित में मत दें। मीरा कुमार ने कहा, ‘‘मैं जन्मी बिहार में हूं, लेकिन पूरा देश मेरा घर है। मैंने सभी विधायकों और सांसदों को, फिर चाहे वे किसीभी दल या जाति के हों, पत्र लिखकर अंतरआत्मा की आवाज पर मत देने का अनुरोध किया है। कौन समर्थन देगा कौन नहीं देगा, यह बात राजनीति में होती है।’’

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...