महबूबा मुफ्ती ने कहा- हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2017

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मुख्यधारा में वापसी करना चाह रहे स्थानीय उग्रवादियों से आज कहा कि वे अपने हथियार छोड़ दें, क्योंकि हिंसा के जरिए कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता। दक्षिण कश्मीर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा, ‘‘आज चदूरा में एक मुठभेड़ चल रही है...हमने उन्हें बताने की कोशिश की है कि हथियार छोड़कर मुख्यधारा में वापस आ जाएं। हिंसा से कुछ नहीं मिलेगा।’’

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कई सालों से जारी हिंसा के कारण जम्मू-कश्मीर में सिर्फ मौतें और बर्बादी हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कब्रिस्तान और श्मशान भरते जा रहे हैं। हिंसा से सिर्फ मौतें हुई हैं, चाहे ये मौतें उग्रवादियों की हों, पुलिसकर्मियों की हों या सैनिकों की हों। हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है। सिर्फ शांति और वार्ता से समाधान हो सकता है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सुरक्षा एजेंसियों को पहले ही निर्देश दे चुकी हैं कि वे मुठभेड़ के दौरान भी स्थानीय उग्रवादियों का आत्मसमर्पण कराने की कोशिश करें।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...