मेरठ: एमबीबीएस/बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2025

मेरठ में एमबीबीएस-बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से फर्जी डिग्री बनाने के सामान व डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बिलाल और सूरज प्रकाश हैं। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मेरठ के भटवाड़ा निवासी अर्पित जैन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। उसने आरोप लगाया कि सूरज प्रकाश ने रोमानिया में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर उससे 5.8 लाख रुपये लिए, लेकिन पैसे वापस नहीं किए और जाली प्रमाणपत्र जारी किया।

पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं ने पाया कि आरोपी एक वेबसाइट के माध्यम से छात्रों को लुभाते थे, तथा ऑनलाइन प्रवेश की तलाश कर रहे छात्रों को निशाना बनाते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने लगाया विकेट का शतक, जहीर खान का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक, पैट कमिंस की सेना को मिली चौथी हार

IPL 2025 MI vs RCB: मुंबई इंडियंस वर्सेस आरसीबी, जानें किसका पलड़ा भारी?

SRH vs GT: फिर चला सिराज का जादू... ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को भेजा पवेलियन, बनाया था खास प्लान