SRH vs GT: फिर चला सिराज का जादू... ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को भेजा पवेलियन, बनाया था खास प्लान

By Kusum | Apr 06, 2025

आईपीएल 2025 का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस दौरान गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के दोनों ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया। सिराज ने दोनों को आउट करने के लिए एक खास प्लान के तहत गेंदबाजी की। 


दरअसल, सिराज ने पहले ही ओवर में हेड का विकेट चटकाया। हेड 5 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सिराज ने 5वें ओवर में अभिषेक को आउट किया। वह 16 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पिछले सीजन में तहलका मचाने वाली हेड और अभिषेक की जोड़ी इस सीजन में अभी तक एक बार भी पचास रन की साझेदारी नहीं कर पाई है। 


सिराज जब पहला ओवर फेंकने आए, तब ही उन्होंने ठान लिया कि वो हेड को मिडिल और लेग स्टंप पर ही गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने ओवर में दो गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रखी। हेड ने दोनों ही गेंद पर चौका लगाया। लेकिन जब सिराज ने स्टंप में गेंदबाजी की, तब हेड को रन बनाने में परेशानी हुई। स्टंप लाइन की गेंद पर हेड फ्लिक लगाने की कोशिश में साई सुदर्शन को मिड विकेट पर कैच थमा बैठे। इसके बाद सिराज ने यही प्लान अभिषेक के खिलाफ भी अपनाया। सिराज ने अभिषेक को भई मिडिल और लेग स्टंप के आसपास गेंदबाजी की। जिसका ये फायदा हुआ कि मिड ऑन के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश में अभिषेक कैच आउट हो गए।

प्रमुख खबरें

SRH vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेज किया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया, अभिषेक- हेड का कमाल

SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी, 20 गेंद में जड़ी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी

Shreyas Iyer ने पारी में जड़े 6 छक्के, संजू सैमसम की बराबरी की तो कोहली-धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आई घर, बनाया ये खास वीडियो