IPL 2025 MI vs RCB: मुंबई इंडियंस वर्सेस आरसीबी, जानें किसका पलड़ा भारी?

By Kusum | Apr 06, 2025

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें मात्र एक ही मैच में जीत मिली है और बाकी तीन मैच में हार झेलनी पड़ी है। टीम अंक तालिका में इस समय 8वें पायदान पर है। अब मुंबई इंडियंस की कोशिश यही रहेगी कि लगातार मुकाबले जीतकर इसमें सुधार किया जाए। इस मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव होना तय है कि क्योंकि रोहित शर्मा वापसी कर सकते हैं। 


वहीं आरसीबी की बात करें तो, उन्होंने अपने दोनों ही मैच जीतकर काफी जबरदस्त आगाज किया था। हालांकि, जैसे ही वो अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में पहुंचे टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी की ना तो बल्लेबाजी चली थी और ना ही गेंदबाजी चली थी। टीम इस वक्त अंक तालिका में नंबर 2 पर जरूर मौजूद है लेकिन अब अगर वो हारे तो फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 


हेड टू हेड

मुंबई और आरसीबी के बीच आईपीएल में अभी तक कई सारे बेहतरीन मैच हुए हैं। हालांकि, हेड टू हेड आंकड़ों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक कुल मिलाकर 33 मैच आपस में खेले हैं। इस दौरान 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं और 19 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं। 


पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 171 रन है। तो वहीं पिच बैलेंस होने की उम्मीद है, जिससे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए अच्छी मदद होगी। दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी। दोनों ही टीमों में हार्ड हिटर्स के चलते फैंस को एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। 


MI vs RCB की संभावित प्लेइंग

मुंबई इंडियंस- विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राज बावा, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट।

आरसीबी- फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

प्रमुख खबरें

पंजाब ने बनाया 18 सालों के आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा कीर्तिमान, युजवेंद्र चहल बने प्लेयर ऑफ द मैच

PBKS vs KKR Highlights: पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर, केकेआर को 16 रनों से किया पस्त

PBKS vs KKR: सुनील नरेन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, किसी एक टीम के खिलाफ किया ये कमाल

ISL 2025: Mohun Bagan Super Giant जीती ट्रॉफी, फाइनल में बैंगलुरु एफसी को हराया