SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक, पैट कमिंस की सेना को मिली चौथी हार

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 06, 2025

SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक, पैट कमिंस की सेना को मिली चौथी हार

आईपीएल 2025 के 19वें मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जिसके बाद जीटी ने निर्धारित 16.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर बेहतरीन जीत अपने नाम की। गुजरात की ये जीत की हैट्रिक है जबकि एसआरएच की ये लगातार चौथी हार है। 

 153 रनों का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत धीमी रही। जहां 15 रन के स्कोर पर टीम ने पहला विकेट गंवाया। साई सुदर्शन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद जोस बटलर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वॉशिंगटन सुंदर 29 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुए। अनिकेत ने उनका शानदार कैच लपका। कप्तान शुभमन गिल 43 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए। रदरफोर्ड ने 16 गेंद में 35 रन का योगदान दिया और नॉटआउट रहे। हैदराबाद के लिए शमी ने दो और कमिंस ने एक विकेट लिया। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दिया। सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट किया। इस दौरान हेड 5 गेंद में 8 रन ही बना पाए। इसके बाद अभिषेक शर्मा को भी सिराज ने आउट किया जो 16 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने 14 गेंद में 17 रन का योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन ने नितीश के साथ 50 रन की साझेदारी की। क्लासेन ने 19 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। नितीश रेड्डी ने 34 गेंद में 31 रन बनाए। कामिंदू एक ही रन बना सके। अनिकेत 14 गेंद में 18 और सिमरजीत बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं गुजरात की तरफ से सिराज ने 4 विकेट झटके।  

प्रमुख खबरें

RR vs GT Highlights: वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक में धराशायी हुई गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार

RR vs GT: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में रचा इतिहास, दुनिया कर रही सलाम

शाहिद अफरीदी को शिखर धवन ने दिया झन्नाटेदार जवाब, पूर्व पाक कप्तान ने इंडियन आर्मी पर किया था कमेंट

जानें कौन हैं करिम जन्नत? राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात के लिए आईपीएल डेब्यू किया