मणिपुर में नकाबपोश लुटेरों ने पीएसयू बैंक से 18 करोड़ रुपये लूटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2023

मणिपुर के उखरुल जिले में एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की एक शाखा से नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने 18.80 करोड़ रुपये नकद लूट लिए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पंजाब नेशनल बैंक की यह शाखा उखरुल जिले के लिए करेंसी चेस्ट है, जहां भारतीय रिजर्व बैंक और एटीएम के लिए नकदी का भंडारण किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम इंफाल से लगभग 80 किलोमीटर दूर उखरुल शहर में अत्याधुनिक हथियारों से युक्त लुटेरें बैंक पहुंचे।

लुटेरों ने सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में लिया और बैंक के कर्मचारियों को धमकाने के बाद तिजोरी से रकम लूट लिए। उन्होंने बताया कि कुछ लुटेरे वर्दी में थे, उसने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बैंक के शौचालय के अंदर बंद कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ कर्मचारियों में से एक को बंदूक के दम पर तिजोरी खोलने के लिए कहा गया, जिसके बाद लुटेरों ने पैसे लूट लिए। अधिकारी ने बताया कि घटना कि शिकायत उखरूल पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...