By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2020
नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के मॉडल वैगरआर एस-सीएनजी की कुल बिक्री का आंकड़ा तीन लाख इकाइयों को पार कर गया है। यह अपने खंड में सबसे अधिक बिकने वाली कार हो गई है। मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि वैगनआर के सीएनजी संस्करण की बिक्री का आंकड़ा तीन लाख इकाइयों को पार कर गया है। यह सभी यात्री वाहन खंडों में सबसे सफल सीएनजी कार बन गई है।
मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘वैगनआर करीब दो दशक से देश की शीर्ष 10 कारों में रही है। वैगनआर को 1999 में पेश किया गया था। अब तक वैगनआर की 24 लाख इकाइयों की बिक्री की जा चुकी है। इनमें से करीब आधे ग्राहकों के लिए यह उनकी पहली कार थी।’’ उन्होंने कहा कि वैगनआर एस-सीएनजी की तीन लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा एक और उपलब्धि है। यह कंपनी के प्रति ग्राहकों के भरोसे को दर्शाता है।