मारुति सुजुकी का मुनाफा चौथी तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2018

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 1,882.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही के 1,710.50 करोड़ रुपये की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बयान में बताया, ‘‘प्रभावी ब्याज दर बढ़ने से शुद्ध मुनाफे पर असर पड़ा है। ’’कंपनी ने कहा कि 2017-18 की अंतिम तिमाही में शुद्ध बिक्री 14.4 प्रतिशत बढ़कर 20,594.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। इस दौरान कुल बिक्री 11.4 प्रतिशत बढ़कर 4,61,773 इकाई पर पहुंच गयी। 

 

पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5.10 प्रतिशत बढ़कर 7,721.80 करोड़ रुपये रही। इस दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 16.7 प्रतिशत बढ़कर 78,104.80 करोड़ रुपये पर और कुल बिक्री 13.4 प्रतिशत बढ़कर 17,79,574 इकाई रही। ।कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2017-18 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 80 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...