मारुति आल्टो रही सबसे ज्यादा भारत में बिकने वाली कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2018

नयी दिल्ली  मारुति सुजुकी इंडिया की शुरूआती हैचबेक आल्टो बीते वित्तवर्ष में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री वाहन ( पीवी ) माडल रही।वित्त वर्ष 2017 -18 के दस सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहन माडलों में से सात मारुति सुजुकी के रहे। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य वित्त वर्ष में बिक्री के लिहाज से दस शीर्ष यात्री वाहन माडलों में तीन हुंदै मोटर इंडिया के थे। बीते वित्त वर्ष में 6.99 प्रतिशत बढोतरी के साथ 2,58,539 आल्टो बिकीं। 

 

इसी तरह मारुति सुजुकी की सेडान डिजायर का नया संस्करण बिक्री के लिहाज से शीर्ष दस माडलों की सूची में दूसरे स्थान पर रहा। आलोच्य साल में इसकी बिक्री 1,96,990 इकाई रही। इसी सूची में तीसरे स्थान पर मारुति सुजुकी की ही बलेनो रही। 2017- 18 में इसकी 1,90,480 इकाई बिकीं। सूची में चौथे स्थान पर हेचबैक स्विफ्ट है जिसकी 1,75,928 इकाई बिकीं। सियाम के अनुसार श्रेष्ठ बिक्री के हिसाब से वेगन आर पांचवें, ग्रांड आई 10 छठे, वितारा ब्रेजा सातवें, एलीट आई 20 आठवें, क्रेटा नौवें स्थान पर रही।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...