मराठा आरक्षण हिंसा : सुप्रिया सुले ने फडणवीस के इस्तीफे की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2023

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता सुप्रिया सुले ने मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की। मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर जारी आंदोलन को सोमवार को हिंसा और आगजनी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।

अलग-अलग घटनाओं में प्रदर्शनकारियों ने राकांपा विधायक प्रकाश सोलंकी के आवास को आग के हवाले कर दिया और उस पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों ने बीड जिले में एक नगरपालिका परिषद भवन की पहली मंजिल में आग लगा दी और तोड़फोड़ की।

पुलिस के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रशांत बाम्ब के कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई।

सुप्रिया सुले ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। हिंसा देखिए। राज्य में क्या हो रहा है? एक विधायक के घर में आग लगा दी गई। एक पंचायत समिति कार्यालय को भी आग लगा दी गई। क्या कोई इन घटनाओं की जांच कर रहा है (कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए)। ’’

लोकसभा सदस्य सुले ने मराठा समुदाय के विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के फैसले की भी आलोचना की।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार