Rajasthan के कई इलाके ठण्ड की चपेट में, न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री तक गिरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2024

जयपुर। सर्द पूर्वी हवाओं के असर से राजस्थान के अनेक इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं। बीते चौबीस घंटे में गंगानगर, जैसलमेर व पिलानी में ‘अति शीत दिवस’ दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार गंगानगर में बुधवार को अधिकतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 11.7 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में पिलानी में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री, अलवर में 5.5 डिग्री, जयपुर में 5.8 डिग्री, गंगानगर में 5.7 डिग्री, सिरोही, चुरू व जैसलमेर में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें: ED के समन के बीच केजरीवाल तीन दिवसीय यात्रा पर आज गोवा पहुंचेंगे

राज्य के गंगानगर व हनुमानगढ़ इलाके में अधिकतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में अनेक जगहों पर घने से अति घना कोहरा छाया रहा। बीकानेर में शीत दिवस वहीं गंगानगर, जैसलमेर व पिलानी में अति शीत दिवस दर्ज किया गया।

प्रमुख खबरें

वाराणसी के मुस्लिम इलाके में बंद पड़े मंदिर का खुला ताला, लगे हर-हर महादेव के जयकारे

Prabhasakshi Exclusive: Justin Trudeau की विदाई Canada Politics में क्या बदलाव लायेगी, क्या कट्टरपंथियों पर होगी कार्रवाई?

Agniveer Rally 2025: 10 जनवरी से शुरु होने जा रही है अग्निवीर रैली भर्ती, जानें पूरा शेड्यूल

Prabhasakshi Exclusive: Brahmaputra पर बांध नहीं भारत के लिए Water Bomb बनाने जा रहा है China