Rajasthan के कई इलाके ठण्ड की चपेट में, न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री तक गिरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2024

जयपुर। सर्द पूर्वी हवाओं के असर से राजस्थान के अनेक इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं। बीते चौबीस घंटे में गंगानगर, जैसलमेर व पिलानी में ‘अति शीत दिवस’ दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार गंगानगर में बुधवार को अधिकतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 11.7 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में पिलानी में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री, अलवर में 5.5 डिग्री, जयपुर में 5.8 डिग्री, गंगानगर में 5.7 डिग्री, सिरोही, चुरू व जैसलमेर में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें: ED के समन के बीच केजरीवाल तीन दिवसीय यात्रा पर आज गोवा पहुंचेंगे

राज्य के गंगानगर व हनुमानगढ़ इलाके में अधिकतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में अनेक जगहों पर घने से अति घना कोहरा छाया रहा। बीकानेर में शीत दिवस वहीं गंगानगर, जैसलमेर व पिलानी में अति शीत दिवस दर्ज किया गया।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा