ED के समन के बीच केजरीवाल तीन दिवसीय यात्रा पर आज गोवा पहुंचेंगे

Arvind Kejriwal
प्रतिरूप फोटो
X

केजरीवाल को पिछले हफ्ते चौथी बार ईडी ने समन जारी किया गया था क्योंकि वह इससे पहले तीन बार पेश नहीं हुए थे। आप की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने कहा, ‘‘केजरीवाल आज शाम चार बजे गोवा पहुंचेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ होंगे।’

पणजी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से गोवा के अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत बृहस्पतिवार दोपहर यहां पहुंचेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। उनकी यह यात्रा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के आलोक में मायने रखती है। उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले के संबंध में बृहस्पतिवार को ईडी ने अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा है। 

केजरीवाल को पिछले हफ्ते चौथी बार ईडी ने समन जारी किया गया था क्योंकि वह इससे पहले तीन बार पेश नहीं हुए थे। आप की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘केजरीवाल आज शाम चार बजे गोवा पहुंचेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ होंगे।’’ उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल की राज्य की तीन दिवसीय यात्रा है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन शुक्रवार को वह दक्षिण गोवा के बेनौलिम और वेलिम विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: नशे में धुत एम्बुलेंस ड्राइवर ने महिला समेत छह राहगीरों को टक्कर मारी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोवा विधानसभा में आप के दो विधायक वेन्जी विएगास (बेनौलिम) और क्रूज सिल्वा (वेलिम) हैं। पालेकर ने कहा कि केजरीवाल का शुक्रवार को दक्षिण गोवा के दौरे के बाद पणजी के समीप नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मान दोनों शनिवार को गोवा से वापस रवाना होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़