वाराणसी के मुस्लिम इलाके में बंद पड़े मंदिर का खुला ताला, लगे हर-हर महादेव के जयकारे

By अंकित सिंह | Jan 08, 2025

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मदनपुरा क्षेत्र में स्थित एक पुराने मंदिर को कई वर्षों के बाद फिर से खोला गया है। फिलहाल प्रशासन की देखरेख में इसकी सफाई चल रही है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस तैनात कर दिया गया है। एडीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कहा कि यहां एक मंदिर आज कई सालों बाद दोबारा खोला गया है। मंदिर की साफ-सफाई चल रही है। इंस्पेक्टर, सीओ सिटी और नगर पालिका की टीम वहां मौजूद है। 

 

इसे भी पढ़ें: संभल मंदिर-मस्जिद विवाद में जिला अदालत की सुनवाई पर HC ने लगाई रोक, 4 हफ्ते में मांगा जवाब


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सरवनन ने बताया कि कई सालों बाद आज एक मंदिर दोबारा खोला गया है। प्रशासन की देखरेख में मंदिर की साफ-सफाई करायी जा रही है। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए यहां पर्याप्त बल तैनात हैं। वाराणसी का मदनपुरा क्षेत्र मुस्लिम बहुल है। इस मंदिर को लेकर ताला बंद रहने की खबर पिछले दिनों सामने आई थी। प्रशासन की टीम ने भारी फोर्स के बीच मंदिर का ताला तोड़ा है। मंदिर में महादेव का शिवलिंग सामने आया है। 

 

इसे भी पढ़ें: आकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना नहीं की जा सकती : Adityanath


ताला खुलते ही लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। बताया जा रहा है कि बंद पड़े मंदिर के अंदर करीब ढाई फीट तक मलबा जम गया था, जिसे हटाने के बाद शिवलिंग दिखाई पड़े। इसके बाद शिवलिंग को गंगा जल से साफ किया गया। जानकारी के मुताबिक 40 साल से ये मंदिर बंद पड़ा था। स्थानीय हिंदू संगठनों और निवासियों की मांग पर प्रशासन ने इसके खोलने का कदम उठाया है। एक जानकार ने बताया कि काशी खण्ड में इस मंदिर का सिद्धेश्वर महादेव के रूप में जिक्र है।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र : ठाणे में पर्यवेक्षण गृह से फरार आठ नाबालिग लड़कियों में से सात मिलीं

Tirupati stampede incident| तिरुपति भगदड़ की घटना में छह लोगों की मौत के बाद CM Naidu ने आज समीक्षा बैठक बुलाई

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश में भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया

न्यायालय ने 25 साल जेल में बिताने वाले हत्या के दोषी को अपराध के समय नाबालिग पाया, रिहाई का आदेश दिया