डोप टेस्ट में नाकाम मनप्रीत नहीं खेल सकेगी विश्व चैम्पियनशिप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2017

भारत की शीर्ष शाटपुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर अगले महीने लंदन में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सकेगी चूंकि दो दिन में दूसरी बार उसे प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया। मनप्रीत के मूत्र के ए नमूने चीन के जिन्हुआ में 24 अप्रैल को हुई एशियाई ग्रां प्री के पहले चरण के दौरान लिये गए थे। इसमें प्रतिबंधित स्टिम्युलेंट डाइमेथिलबुटिलेमाइन के अंश मिले थे। यह वही पदार्थ है जो पटियाला में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान लिये गए उसके मूत्र के ए नमूने में मिला था।

 

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमिरवाला ने कहा, ''मनप्रीत फिर से स्टेरायड और स्टिम्युलेंट के सेवन की दोषी पाई गई है। एएफआई ने उस पर अस्थायी निलंबन लगा दिया है। वह अब विश्व चैम्पियनशिप टीम से बाहर है।’’ आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप लंदन में पांच से 13 अगस्त तक खेली जायेगी। मनप्रीत ने हाल ही में भुवनेश्वर में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। उसने अपना राष्ट्रीय रिकार्ड बेहतर करते हुए 18.85 मीटर का थ्रो फेंका था।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...