मणिपुर: तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2024

मणिपुर पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले में एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अत्याधुनिक हथियार तथा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि कांगलेई यावोल कानबा लुप (केवाईकेएल) संगठन से जुड़े तीनों लोगों को लीरेनकाबी बाजार से गिरफ्तार किया गया और उनकी पहचान जितेन साना आरके (40), ताखेलचंगबाम इबोहानबी (49) और अहीबाम जिमसन (28) के रूप में की गई है।

पुलिस ने उनके पास से एक एके राइफल, उसकी एक मैगजीन और पांच कारतूस, एक इंसास राइफल, उसकी तीन मैगजीन और 15 कारतूस, एक कार्बाइन, उसकी दो मैगजीन और 140 कारतूस तथा एक इंसास एलएमजी मैगजीन बरामद की। इसके अलावा, उन्होंने एक चार पहिया वाहन, छह सिम कार्ड के साथ तीन मोबाइल फोन और दो आधार कार्ड भी जब्त किए।

प्रमुख खबरें

Maha Kumbh 2024 । महाकुंभ के महाआयोजन के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में बिजली की कहीं नहीं होगी कोई कमी

WTC Points Table में पाकिस्तान को हुआ फायदा, इंग्लैंड टीम को इस मामले में हुआ नुकसान

Jammu Kashmir: नई सरकार बनते ही टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी का बड़ा एक्शन, मैसूरु में MUDA ऑफिस पर मारा छापा