वित्त आयोग के विचारार्थ विषयों पर फिर से विचार करें पीएम मोदी: ममता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2018

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह 15 वें वित्त आयोग के मौजूदा विचारार्थ विषयों (टर्म्स ऑफ रेफरेंस) पर फिर से विचार करे। वित्त आयोग अपनी सिफारिशों के लिए 2011 की जनगणना के आंकड़े का इस्तेमाल करेगा। ममता ने अपने पत्र में कहा कि जनसंख्या आधार को 1971 से बदलकर 2011 करने का फैसला राज्यों से कोई विचार-विमर्श बिनर ‘‘एकतरफा’’ तरीके से किया गया था। उन्होंने कहा कि केंद्र का फैसला ‘‘ पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के सुशासन को हतोत्साहित करेगा।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री से ‘‘न्याय’’ की मांग की। 

 

ममता ने अपने पत्र में कहा, ‘‘मौजूदा विचारार्थ क्षेत्रों ( टीओआर ) से कई राज्यों के आवंटन में भारी कमी आएगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी स्थिति में 2011 की जनगणना के आंकड़ों का इस्तेमाल करने के कारण पश्चिम बंगाल को 2020-2025 के दौरान 22,000 करोड़ और 35,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...