By अंकित सिंह | Oct 29, 2021
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी आज गोवा दौरे पर हैं। आज ममता बनर्जी की मौजूदगी में नफीसा अली और मृणालिनी देशप्रभु ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा। इन सबके बीच ममता बनर्जी ने गोवा वासियों को संबोधित किया। ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में स्थानीय लोगों से कहा कि मैं तो आपकी बहन की तरह हूं। मैं यहां सत्ता हथियाने नहीं आई, लोगों को मुसीबत के समय मदद करना मुझे अच्छा लगता है। आप अपना काम करेंगे और हम इस प्रक्रिया में आपकी मदद करेंगे।
अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने धर्मनिरपेक्षता का भी जिक्र किया। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखती हूं। मैं एकता में विश्वास रखती हूं। मेरा मानना है कि भारत हमारी मातृभूमि है। अगर बंगाल मेरी मातृभूमि है तो गोवा भी मेरी मातृभूमि है।