महाराष्ट्र में इस साल शुरू होंगी एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2017

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उम्मीद जतायी कि राज्य में इस साल एक लाख करोड़ रुपये की ढांचागत परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में फडणवीस ने परियोजनाओं की जानकारी दिये बिना कहा, ‘‘हम इस साल एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करने की उम्मीद करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 5.96 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की योजना है। इसी कारण ढांचागत क्षेत्र में रहने को लेकर नीति आयोग ने भी राज्य को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी क्षेत्रों में कारोबार के अवसर मौजूद हैं। उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत उभरने वाले क्षेत्रों की जानकारी देते हुए कहा कि ये बिजली, ग्रिड और आवास उद्योग के हित में होंगे। 

 

फडणवीस ने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले महाराष्ट्र ने वित्त वर्ष 2016-17 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का 53 फीसदी हिस्सा आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा उनकी सरकार द्वारा राज्य में कारोबार आसान करने के कारण हो पाया है। उन्होंने उद्योग जगत की मदद का आश्वासन भी दिया।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...