महाराष्ट्र विधनसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, हंगामे के बीच विधेयक पारित नहीं होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2022

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा है कि वह सदन में हंगामे के बीच विधेयकों को पारित नहीं होने देंगे क्योंकि इसका मतलब जनता के जनादेश के साथ विश्वासघात होगा। एक साक्षात्कार में नार्वेकर ने शिवसेना में कटु विभाजन के बावजूद राज्य विधानसभा के सुचारू कामकाज को लेकर विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने दलील दी कि अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र सदन में व्यवधान ‘‘हल्के’’ हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या शिवसेना में बगावत का 25 जुलाई से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा सत्र पर कोई असर पड़ेगा, इस पर दक्षिण मुंबई के कोलाबा से पहली बार भाजपा के विधायक बने नार्वेकर ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा नहीं लगता है।’’ नार्वेकर शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलाई गई राज्य विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों की बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थे। उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा के हालिया सत्र में लगभग नौ घंटे तक बहस हुई। व्यवधानों में बहुत कम समय बर्बाद हुआ।

इसे भी पढ़ें: 1788 कमरे का महल, तीन पत्नियां, 7 हजार लग्जरी कारें, ब्रुनेई के सुल्तान की अजब-गजब कहानी, जिनका वचन ही है शासन

मुझे सदन के सभी नेताओं और विधायकों का सहयोग मिला। आगामी सत्र में भी सदस्य विधानसभा के नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार मुद्दों को उठा सकेंगे।’’ शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे के भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था। पिछले साल फरवरी में नाना पटोले के इस्तीफे के बाद से अध्यक्ष का पद खाली था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल अंतरिम अवधि में सदन के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे। 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद राकांपा और कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे को 29 जून को शिवसेना में विद्रोह के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था। शिवसेना के ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े ने बगावत में शामिल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के 39 में से 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध करते हुए अध्यक्ष को नोटिस दिया था।

इसे भी पढ़ें: NIRF रैंकिंग में JNU को मिला दूसरा स्थान, कुलपति ने सम्मिलित प्रयासों को दिया इसका श्रेय

शिवसेना के 39 विधायकों के अलावा, छोटे संगठनों के 10 विधायकों और निर्दलीय विधायकों ने भी शिंदे के नेतृत्व वाले गुट का समर्थन किया था, जिसके परिणामस्वरूप ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार को सत्ता से हटना पड़ा। नार्वेकर ने कहा, ‘‘विधायकों की अयोग्यता का मुद्दा विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में लंबित है। इस पर संविधान के प्रावधानों के तहत फैसला लिया जाएगा। इसका सदन की कार्यवाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।’’ अध्यक्ष के रूप में उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर नार्वेकर ने कहा कि वह सदन में हंगामे के बीच विधेयकों को पारित नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता उचित चर्चा और बहस के बाद विधेयकों को पारित करना सुनिश्चित करना होगा।

इसे भी पढ़ें: मोमिन खातून से बनी मीना, प्यार में तोड़ दी धर्म की दीवार और लगाया सूरज के नाम का सिंदूर

हंगामे में विधेयक पारित करना जनादेश के साथ विश्वासघात होगा। मैं बिना किसी चर्चा के विधेयकों को पारित नहीं होने दूंगा।’’ नार्वेकर ने कहा कि सदस्य अक्सर शिकायत करते हैं कि उन्हें मुद्दों को उठाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल रहा है और वह ये सुनिश्चित करेंगे कि सदस्यों को सदन में बोलने के लिए पर्याप्त समय मिले। नार्वेकर ने कहा कि अगर कोविड-19 महमारी की स्थिति फिर से बिगड़ती है तो वह विधानसभा सत्र को ‘डिजिटल मोड’ में बुलाने की व्यवस्था करने का भी प्रयास करेंगे।

प्रमुख खबरें

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी, CSK ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा