चयनकर्ताओं का काम होता है सर्वश्रेष्ठ टीम चुननाः मदनलाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2017

नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय आलराउंडर मदनलाल ने पुरूष और महिला चयनसमिति के प्रत्येक सदस्य को ‘अच्छी टीम के चयन’ करने के लिये 15 लाख रूपये देने की बीसीसीआई की घोषणा की कड़ी आलोचना की। प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुल्जी ने कल घोषणा की थी बीसीसीआई पुरूष और महिला दोनों चयनसमिति के सदस्यों को पुरस्कृत करेगी। भारत के मुख्य कोच और राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके मदनलाल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘यह पढ़कर हैरान हूं कि चयनकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करने के लिये 15 लाख रूपये दिये जाएंगे। उन्हें खराब नहीं सर्वश्रेष्ठ टीम का ही चयन करना होता है।’’ 

सचाई यह है कि दोनों चयनसमितियों को अच्छा खासा वेतन भी मिलता है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी से जब मदनलाल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले भी चयनकर्ताओं को टीम के अच्छे प्रदर्शन पर वित्तीय तौर पर पुरस्कृत किया गया। भारतीय पुरूष टीम ने जब 2011 में विश्व कप जीता तो कृष्णमाचारी श्रीकांत की अगुवाई वाली चयनसमिति को मोटी धनराशि दी गयी थी।''

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार