Macrotech Developers चालू वित्त वर्ष में रियल एस्टेट परियोजनाओं पर 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2023

नयी दिल्ली। मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में रियल एस्टेट परियोजनाओं पर 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी घरों की भारी मांग को देखते हुए अपनी क्रियान्वयन क्षमता बढ़ाना चाहती है। लोढ़ा ब्रांड नाम से अपनी संपत्तियां बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से है। मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने पीटीआई-से बातचीत में कहा कि ब्याज दरें और घरों की कीमतें बढ़ने के बावजूद आवासीय संपत्तियों की मांग लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की बिक्री बुकिंग 34 प्रतिशत वृद्धि के साथ 12,014 करोड़ रुपये रही और चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ 14,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने 4,600 करोड़ रुपये का शुद्ध नकद प्रवाह अधिशेष सृजित किया है, जो जमीन को रियल एस्टेट उत्पादों में बदलने और फिर निर्माण करने के साथ-साथ उसे समय पर बेचने की उसकी ‘ताकत’ को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें: Footwear के लिए गुणवत्ता नियंत्रण नियमों को लागू करने की तिथि 12 महीने बढ़ाने की मांग

बीते वित्त वर्ष में निर्माण व्यय और 2023-24 के लिए लक्ष्य के बारे में पूछने पर लोढ़ा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में हमने 3,300 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा विनिर्माण पर खर्च किए। इस वर्ष इसे एक-तिहाई तक बढ़ाने की योजना है। विनिर्माण पर लगभग 4,300-4,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। लोढ़ा ने कहा, “बीते वित्त वर्ष में हमारी बिक्री बुकिंग में 34 प्रतिशत वृद्धि हुई। इसलिए विनिर्माण पर खर्च भी बढ़ेगा।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...