उत्तर प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2022

आगरा| उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है और प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा।

उन्होंने यहां कहा कि काशी से लेकर मथुरा और आगरा तक विकास हो रहा है तथा समाजवादी पार्टी (सपा) भय पैदा करने का काम करती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भयमुक्त शासन देती है।

मौर्य ने कहा कि भय के नाम पर लोगों भ्रमित किया जा रहा है, जबकि भाजपा की सरकार आने का डर तो सपा के गुंडों को लग रहा है। उपमुख्यमंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने की बात कह रहे हैं, वे झूठ बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार जब उत्तर प्रदेश में थी तो बिजली के लिए ‘‘त्राहि-त्राहि’’ मची थी और कुछ खास क्षेत्र में ही बिजली आती थी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव तक सपा साफ हो जाएगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगरा में प्रचार करने पर कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश की ‘एबीसीडी’ नहीं पता है, उनसे बड़े बघेल समाज के नेता केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भाजपा के पास हैं।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...