लोकसभा अध्यक्ष ने गिरिराज सिंह को टोका, कहा- एक ही मंत्री पूरक प्रश्नों का दें उत्तर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2022

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल में पीएम आवास योजना से संबंधित विषय पर पूरक प्रश्नों के उत्तर राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री द्वारा अलग-अलग देने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी भी एक मंत्री को ही पूरा उत्तर देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: आसनसोल से TMC के टिकट पर चुनावी मैदान में शत्रुघ्न सिन्हा, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे बाबुल सुप्रियो 

बिरला ने यह बात तब कही जब लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पीएम आवास योजना से संबंधित विषय पर द्रमुक सांसद डी एन वी सेंथिल कुमार के पहले पूरक प्रश्न का उत्तर ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिया और जब कुमार ने दूसरा पूरक प्रश्न पूछा तब इसका उत्तर देने के लिये कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह खड़े हुए। 

इसे भी पढ़ें: शिवराज के 'राज' को चुनौती देने वाला नहीं है कोई नेता, 14 महीने के वनवास के बाद चौथी बार संभाली थी MP की सत्ता 

इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सिंह को टोकते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है, सभी प्रश्नों का उत्तर या तो राज्य मंत्री दें या कैबिनेट मंत्री दें। उन्होंने कहा कि एक प्रश्न का उत्तर कोई दे और दूसरे का उत्तर कोई और दे, ऐसा नहीं हो... राज्य मंत्री को जवाब देने दें। इस पर ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह बैठ गए और पूरक प्रश्न का जवाब राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने दिया।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स