Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स

By Kusum | Jan 07, 2025

अमेरिका टेक कंपनी Noting के डिवाइसेज ग्लोबल मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। उनका ट्रांसपैरेंट डिजाइन सबसे हटकर है। अब संकेत मिले हैं कि कंपनी इस साल 2025 में अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) पेश कर सकती है। इस साल कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल (3) होगा तो वहीं फोन (3a) और (3a) प्लस को मिडरेंज और प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। 


साल 2025 में लॉन्च होने वाले कंपनी के तीन स्मार्टफोन्स में से एक अब BIS और UL Demko सर्टिफिकेशंस में दिखा है। वैसे तो फोन के मॉडल नंबर से इसका असली नाम सामने नहीं आया है लेकिन 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार ये Nothing Phone (3a) या फिर फोन (3a) प्लस हो सकता है। नए डिवाइस को भी कंपनी सबसे हटकर डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी। 


BIS की लिस्टिंग से फोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन केवल इसका मॉडल नंबर NT04 पता चला है। साथ ही साफ हुआ है कि इस डिवाइस को भारतीय मार्केट का हिस्सा भी बनाया जाएगा। इसके अलावा UL Demko से सामने आया है कि फोन में 4290mAh क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी। ऐसे में इस डिवाइस की बैटरी को 5000mAh के तौर पर एजवर्टाइज किया जा सकता है। 


प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति मुर्मू बृहस्पतिवार से मेघालय, ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर

Bangladesh के पोर्ट पर पाकिस्तानी शिप, शेख हसीना के जाने से ISI को मिल गई खुली छूट? पूर्व उच्चायुक्त वीना सीकरी से जानें

पंजाब: हरगोबिंदपुर नगर परिषद अध्यक्ष की गाड़ी पर दो हमलावरों ने गोलीबारी की

कन्नड़ स्टार यश के 39वां बर्थडे पर रिलीज हुआ टॉक्सिक का टीजर, वीडियो को मिले लाखों व्यूज