पीलीभीत में बाघ अभयारण्य के पास Leopard मृत मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2023

पीलीभीत बाघ अभयारण्य के जंगल के पास ही स्थित एक गांव में वन विभाग की टीम को एक तेंदुआ मृत मिला। तेंदुए की मौत के कारणों पर वन विभाग के अफसरों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। सामाजिक वानिकी के मंडलीय वनाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि तेंदुए केगांव के बाहर होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची टीम लगातार निगरानी कर रही थी और तेंदुए की ओर से कोई भी गतिविधि नहीं नजर आई। उन्होंने बताया कि वन कर्मियों को तेंदुए की मौत की जानकारी मिली।

उन्होंने कहा कि तेंदुए के मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा। वन विभाग अधिकारियों के अनुसार पीलीभीत बाघ अभयारण्य से करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित महुआ गांव में बुधवार को एक तेंदुए ने झोपड़ी में छुपकर कुछ ग्रामीणों पर हमला कर दिया था जिसमें तीन लोग घायल हुए थे। अधिकारियों के अनुसार बृहस्पतिवार को वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि एक तेंदुआ गांव के बाहर स्थित गन्ने के खेत में बैठा हुआ है। उन्होंने बताया कि आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की निगरानी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि घण्टों निगरानी के बाद टीम ने पाया कि तेंदुए ने हरकत बंद कर दी है। उन्होंने बताया कि देर शाम वन विभाग के कर्मियों ने नजदीक जाकर देखा तो पाया तेंदुआ गन्ने के खेत में मृत पड़ा है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...